मैं उस स्तर पर हूँ जहाँ सोशल मीडिया अकाउंट्स परमानेंट डिलीट करके स्मार्टफ़ोन से की-पैड फोन पर शिफ़्ट होने का दिल करता है। मेरे काफ़ी मित्र और परिचित ऐसा कर भी चुके हैं और उनका अनुभव यह है कि अब उनके पास पर्याप्त समय है और जीवन में सुकून भी बहुत है।
मैं बेहद कायर प्रवृति का व्यक्ति बन गया हूं। छोटी बीमारी भी मुझे घर कर जाती है। मै बेहद डरने लगा हूं। आशंका है कि मैं सच में बेहद कमजोर हूं या मैं की भय में जीवन जी रहा हूं।मैं इतना इमोशनल डिपेंडेंट कब बन गया मुझे पता नहीं लेकिन शनै शनै मन की कमजोरी तन के कमजोरी में बदल जाती है।
समय के साथ विलुप्त होने की कगार पर हूँ ,जैसे बुझते दीये की आख़िरी लौ पर हूँ।भीड़ में रहकर भी तनहा पड़ गया हूँ ,अपनों के बीच होकर भी गुमसुम सा खड़ा हूँ।हर दिन मुझसे कुछ छिनता चला जाता है ,ज़िन्दगी का शोर थम चुका है चारों ओर ,मैं सिर्फ़ अपनी खामोशियों की सिहरन पर हूँ।
एक सेलिब्रिटी हैं ,लोगों की कविताएँ बड़े रस से पढ़-पढ़कर सुनाते हैं।मैंने भी सोचा, चलो इन्हें अपनी लिखी एक कविता भेज दूँ।भेजी तो जवाब मिला, “भला ये भी कोई कविता है?”क्या मतलब सिर्फ़ फूल-पत्ती ,चाँद-तारे वाली ही कविताएँ होती हैं, कवियों के ठरकपन के ऊपर कवितायें नहीं लिखी जा सकती?
तारों में छुप कर के चंदा रहती है
दिल में मेरी वो ही हसीन सी रहती है।
आँखें हैं की तकती रहती हैं उसको
और दिल आंखों से शर्मिंदा रहता है
- अमर्त्य आर्यन 💫
प्रेम की एक विशेषता है
ये यदि एक बार
मन के धरातल पर
उत्पन्न हो गया
तो फिर
लाख कोशिश करो
मगर
ये "था" में परिवर्तित होना नहीं जानता
इसकी अपनी ही एक सत्ता है
इसे सिर्फ अपना होना ही भाता है
ये भूत भविष्य को
नहीं मानता ..
बाद मृत्यु के
मुक्ति
और मोक्ष
मन का एक भ्रम है
सांसें रहते
मुक्त करे जो
वो ही
तो सच्चा धर्म है
नहीं देखेगा ईश्वर
आडंबर
जीवन भर
क्या क्या किए तुमने
वो देखेगा
अंत में
किसने किए
कैसे और क्या कर्म हैं
यूं तो
कतरे से बढ़ कर
हैसियत नहीं है मेरी
मगर
कितनी नदियां
समेटे बैठा हूँ हैरत है मुझे
क्यों
बढ़ाई हैं फिर
तूने नजदीकियां मुझसे
अगर
मेरे खारे पन से
इतना ही परहेज है तुझे ..
✍🏻...
इन बाबाओं के मन-मस्तिष्क में औरत ही मुख्य विषय बनी रहती है। उनकी कथाओं, प्रवचनों और बयानबाज़ी में बार-बार स्त्रियों का ही ज़िक्र आता है, कभी उनके कपड़ों पर टिप्पणी, कभी उनके चाल-चलन पर सवाल, तो कभी उनकी पढ़ाई-लिखाई और आधुनिक जीवनशैली पर तंज़।
तुम नींद से मुझे जो जगाओ तो बात है
आवाज़ देके मुझको बुलाओ तो बात है
हम किस तरह कहें , कि हक़ीक़त हो , ख़्वाब हो
तस्वीर से निकल के जो आओ तो बात है
~ अमर्त्य
191 Followers 96 Followingसलिल कण हूँ, या पारावार हूँ मैं,
स्वयं छाया, स्वयं आधार हूँ मैं
बँधा हूँ, स्वप्न हूँ, लघु वृत हूँ मैं,
नहीं तो व्योम का विस्तार हूँ मैं..✨️
60K Followers 22K FollowingWriter✍️ Blogger 🌍 | Socio-Political Activist ⚖️ | Secular, Equal and Just 🤝 | Son of Farmer 🚜 | Nature Lover🌿♥️💚 | DM for business inquiry.
6K Followers 6K FollowingHe/Him | Asst. Director in a reputed big 3 rating company | CAT modelling | Property Underwriting | ARM Certified | 💯 support 💪 to those who stay true😊
191 Followers 96 Followingसलिल कण हूँ, या पारावार हूँ मैं,
स्वयं छाया, स्वयं आधार हूँ मैं
बँधा हूँ, स्वप्न हूँ, लघु वृत हूँ मैं,
नहीं तो व्योम का विस्तार हूँ मैं..✨️
60K Followers 22K FollowingWriter✍️ Blogger 🌍 | Socio-Political Activist ⚖️ | Secular, Equal and Just 🤝 | Son of Farmer 🚜 | Nature Lover🌿♥️💚 | DM for business inquiry.
6K Followers 6K FollowingHe/Him | Asst. Director in a reputed big 3 rating company | CAT modelling | Property Underwriting | ARM Certified | 💯 support 💪 to those who stay true😊
1.1M Followers 2K FollowingOfficial Twitter Account of the sole political party of India which has remained steadfast with the principles of Social Justice & Secularism against all odds.
4K Followers 4K Followingसनातनी।In L&T, Practical and Logical. No DM,Tag will be reported and blocked.FB to everyone Except blank and porn TL id (ट्वीट हाइलाइट्स में दिखेंगे)
6K Followers 6K Followingछात्रसंघ अध्यक्ष राजकीय विधि महाविद्यालय नागौर (2019-22) || #जय_हिंद
#जय_भारत 🇮🇳 || जय जवान जय किसान ||
UGC NET (LAW) Qualified